छात्रा ने अपने दोस्त के साथ मिलकर खुद के अपहरण की रची साजिश

सोनभद्र,जनमुख न्यूज। दसवीं की छात्रा के अपहरण की कहानी फर्जी निकली है। छात्रा ने घरवालों से पैसे ऐंठने के लिए ही अपने मित्र के साथ मिलकर अपहरण की कहानी रची थी और वीडियो बनवाकर घरवालों को भेजा था। पुलिस ने छात्रा को बरामद कर लिया है। उसके मित्र की तलाश की जा रही है।म्योरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दसवीं की छात्रा गत १९ नवंबर को अपनी सहेली के घर गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। काफी तलाश के बाद भी कुछ पता न चलने पर घरवालों ने २२ नवंबर को विंढमगंज के महुली गांव निवासी दो युवकों पर छात्रा को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था।मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बावजूद छात्रा का पता नहीं चला। इस बीच, सोमवार को छात्रा के पिता के मोबाइल पर एक वीडियो आया। इसमें छात्रा के हाथ-पैर बंधे हुए थे। वह रोते हुए खुद को बचाने की गुहार लगा रही थी।

