अदाणी मुद्दे पर संसद दूसरे दिन भी ठप

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। संसद के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन भी आज हंगामे की भेंट चढ़ गया। सोमवार से शुरू हो चुका है। हालांकि विपक्ष के हंगामे के चलते एक भी दिन सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चल नहीं पाई है। हालांकि, २६ नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर हुए खास आयोजन की वजह से सदनों की कार्यवाही नहीं हुई थी। मंगलवार को संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही अदाणी और संभल मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के चलते नहांr हो सकी थी। और आज बुधवार को एक बार फिर विपक्ष के हंगामें के चलते ।संसद की कार्यवाही गुरुवार तक स्थगित विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई है। विपक्ष अदाणी और संभल बवाल को लेकर सदन में लगातार हंगामा करता रहा, जिसके चलते संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। राहुल गांधी ने गौतम अदाणी की गिरफ्तारी की मांग की राज्यसभा भी हंगामे के चलते सुबह ११.३० बजे तक के लिए स्थगित हो गई है। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उद्योगपति गौतम अदाणी की गिरफ्तारी की मांग की है।

