सिर पर हथौड़ा मारकर ली जान, गंगा में फेंका शव

बदायूं ,जनमुख न्यूज। बदायूं में जिला अस्पताल के फार्मासिस्ट शाकिर अली की अपहरण कर हत्या करने के मामले का मंगलवार को पुलिस ने खुलासा कर चार और आरोपियों को जेल भेज दिया। पुलिस फार्मासिस्ट के शव को तलाश नहीं पाई। पुलिस का कहना है कि हत्यारोपियों ने सहसवान में सिर पर हथौड़ा मारकर फार्मासिस्ट की हत्या की। इसके बाद शव को गंगा नदी में फेंक दिया। बता दें कि तीन अन्य आरोपियों को पुलिस छह नवंबर को जेल भेज चुकी है।पुलिस के अनुसार सहसवान निवासी इशरत खातून फार्मासिस्ट को १५ अक्तूबर की शाम लगभग चार बजे अपने साथ दावत खिलाने सहसवान में अपने घर ले गई थी। दावत में शामिल होने के बाद फार्मासिस्ट सहसवान निवासी आरिश चौधरी की ट्रैक्टर की एजेंसी पर पहुंचा। यहां पहले ही चार लोगों को सुपारी देकर बुलाया गया था। जैसे ही फार्मासिस्ट एजेंसी पर जाकर बैठे तो पीछे से आरोपी सुल्तान ने उनके सिर पर हथौड़े से हमला कर दिया। बाद में फार्मासिस्ट का गला दबाया गया।

