गैस के रिसाव से लगी आग, दो मासूमों समेत सात लोग झुलसे

वाराणसी, जनमुख न्यूज । वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र के धोबीघाट कज्जाकपुरा के पास गुरुवार को एक घर में चूल्हे पर दूध गर्म करने के दौरान सिलिंडर के रेगुलेटर में गैस के रिसाव की वजह से आग लग गई। आग पर काबू पाए जाने तक परिवार की पांच महिलाएं और दो बच्चे झुलस गए। उपचार के लिए सभी को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।ये है मामला आदमपुर थाना क्षेत्र के धोबीघाट कज्जाकपुरा के पास एक परिवार में शुक्रवार की रात वैवाहिक समारोह का आयोजन है। इसके मद्देनजर घर में मेहमान आए हैं। गैस चूल्हा पर दूध गर्म किया जा रहा था। उसी दौरान सिलिंडर के रेगुलेटर से गैस लीक होने की वजह से आग लग गई।

