लूट और फायरिंग मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी, जनमुख न्यूज। रोहनिया में लूट के इरादे से फायरिंग के मामले में आरोपी को पुलिस ने नरैचा क्षेत्र से बुधवार को गिरफ्तार किया। प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार शुक्ला ने बताया कि आरोपी की पहचान नरैचा निवासी नवनीत तिवारी के रूप में हुई है। अन्य आरोपी बसंतपट्टी निवासी वकील चौहान उर्फ जयकेश जेल में बंद है। छह जून को मोहनसराय बैरवन निवासी राजेश मिश्रा मित्र संतोष पाल के साथ मोहनसराय से घर लौट रहे थे। रास्ते में बाइक सवार बदमाश उनकी चेन छीनने लगे और विरोध करने पर राजेश मिश्रा को गोली मार दी थी। संवाद शादी के गए युवक की मनबढ़ों ने की पिटाई, केस दर्ज वाराणसी शादी में गए युवक की पिटाई कर मनबढ़ों ने रिंग रोड किनारे फेंक दिया। परिजनों ने लालपुर पांडेयुपर थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। दौलतपुर निवासी पीड़िता मीना देवी ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा चंदन एक रिश्तेदार की शादी में रविवार को बेनीपुर पोखरा मोहल्ले में गए थे। अज्ञात मनबढ़ों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। अचेत होने पर उसे रिंग रोड के किनारे फेंक कर फरार हो गए।

