बेटी को मांस -मछली खाने से रोकता था, परिजन वालों ने लगाया प्रेमी पर आरोप

मुम्बई, जनमुख न्यूज। एयर इंडिया की २५ वर्षीय एक महिलाी पायलट की आत्महत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है। पायलट के परिवार ने उसके प्रेमी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दरअसल, युवती सृष्टि तुली ने मुंबई में अपने किराए के फ्लैट में डेटा केबल से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना मरोल क्षेत्र में कनकिया रेन फॉरेस्ट बिल्डिंग में सोमवार तड़के हुई।पुलिस के मुताबिक, पुलिस ने महिला के प्रेमी को हत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सृष्टि के एक रिश्तेदार विवेककुमार नरेंद्रकुमार तुली की शिकायत के आधार पर उसके प्रेमी आदित्य पंडित (२७) को हिरासत में लिया गया। आदित्य पर सृष्टि को तंग करने का आरोप है। इसके अलावा सृष्टि के परिजन ने आरोप लगाया कि आदित्य उससे गाली-गलौच करता था। मांसाहारी भोजन खाने से रोकता था। उस पर अपनी हर बात मानने के लिए दबाव बनाता था।

