महाराष्ट्र के नेताओं संग अमित शाह की बड़ी मीटिंग जारी, जल्द सामने आएगा नए सीएम का नाम

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगियों के बीच मंथन अंतिम दौर में है। जल्द ही नए सीएम के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। दिल्ली में आज देर रात गृह मंत्री अमित शाह भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस, शिवसेना नेता और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, एनसीपी नेता अजित पवार के साथ मीटिंग कर रहे हैं। बताया जाता है कि इस मीटिंग में नए मुख्यमंत्री के नाम को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। इस बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे।
शनिवार को विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से लगातार महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। शुरू में शिवसेना की ओर से एकनाथ शिंदे के नाम को आगे बढ़ाया जा रहा था और शिंदे भी मुख्यमंत्री बने रहना चाहते थे लेकिन भारतीय जनता पार्टी के बहुमत के बेहद करीब होने और एनसीपी अजीत पवार द्वारा भाजपा को समर्थन दिए जाने के बाद शिंदे ने अपने पांव पीछे खींच लिए और कल संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने साफ कर दिया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो भी फैसला करेंगे उसके साथ होंगे। इसके साथ यह तय हो गया है कि मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी का ही बनेगा लेकिन मुख्यमंत्री पद देवेंद्र फडणवीस बैठेंगे या कोई और इसे लेकर अभी भी स्थिति बहुत साफ नहीं है। वैसे फडणवीस सीएम की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। सीएम के पद के साथ-साथ भाजपा, शिवसेना और एनसीपी डिप्टी सीएम और मंत्रियों के नाम व उनकी संख्या को लेकर भी अंतिम फैसला कर लेना चाहते हैं। बताया जाता है कि आज रात हो रही मीटिंग में महाराष्ट्र में नई सरकार के प्रारूप को अंतिम रूप दे दिया जाएगा और नए सीएम के नाम का देर रात या कल सुबह तक ऐलान कर दिया जाएगा।
गृह मंत्री अमित शाह के घर शुरू हुई मीटिंग में सबसे पहले शाह और शिंदे के बीच बातचीत हुई। इस बातचीत के दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे। वैसे देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार भी शाह के घर पर पहुंच चुके हैं। बताया जाता है कि अमित शाह फडणवीस और अजीत पवार के साथ भी अलग-अलग मीटिंग करने के बाद सभी के साथ फाइनल मीटिंग करेंगे।

