कैंट स्टेशन की वाहन पार्किंग में लगी आग में सैकड़ो वाहन जलकर राख, मुआवजे की मांग

वाराणसी, जनमुख न्यूज। देर रात कैंट स्टेशन के वाहन पार्किंग में लगी आग से जलकर नष्ट हुए वाहनों के वाहन स्वामियों ने आज पार्किंग ठेकेदार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और मुआवजे की मांग की। उधर जीआरपी, आरपीएफ और रेलवे, सिगरा पुलिस की संयुक्त टीम इस मामले की जांच के लिए मौके पर पहुंची और फोरेंसिक साक्ष्य संकलन किया है।
उल्लेखनीय है कि देर रात कैंट स्टेशन के वाहन पार्किंग में लगी आग से 203 वाहन जलकर नष्ट हो गए। इस आग में किसी की नई बुलेट तो किसी की नई स्कूटी आग की भेंट चढ़ गई। सुबह जैसे ही आग की खबर मिली पार्किंग किए वाहन के स्वामी घटनास्थल पहुंचे और ठेकदार से नाराजगी जताते हुए धरना-प्रदर्शन किया। वाहन स्वामी अपने वाहनों का मुआवजा देने की मांग कर रहे थे।
इस बीच प्रयागराज जीआरपी एसपी अभिषेक यादव शनिवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी ली। गले जले तार आदि की जांच की। अब तक की छानबीन में प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से ही आग लगी है। जीआरपी एसपी ने एडीआरएम और कैंट स्टेशन निदेशक संग बैठक की। हादसे के बाबत उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के उच्चाधिकारियों की टीम भी कैंट स्टेशन पहुंच रही है।
रेलकर्मियों को मिले मुआवजा
आग की घटना में क्षति की भरपाई को लेकर रेल यूनियन भी मुखर हो गया। नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के शाखा सचिव डीके सिंह और उत्तरी रेलवे मजदूर यूनियन के शाखा सचिव विंध्यवासिनी यादव ने कहा कि रेलकर्मियों को उनकी क्षति दुपहिया वाहन की भरपाई हो।

