सीआरपीएफ जवान को ट्रक ने कुचला,मौत

वाराणसी, जनमुख न्यूज। भीटी पुलिस चौकी के सामने रविवार की शाम साइकिल से टकरा कर सड़क पर गिरे बाइक सवार सीआरपीएफ के जवान आशुतोष यादव (३२) को पीछे से आए ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में घटनास्थल पर ही आशुतोष की मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची रामनगर थाने की पुलिस ने शव को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल की मोर्च्युरी में रखवाया। पुलिस ने आशुतोष के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है।मिर्जापुर के चुनार थाना क्षेत्र के जगरनाथपुर निवासी आशुतोष यादव कटेसर में सगाई के कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने घर जा रहे थे। वह भीटी पुलिस चौकी के सामने पहुंचे थे कि एक साइकिल सवार से टक्कर बचाने के चक्कर में उससे टकरा कर सड़क की तरफ गिर गए।उसी दौरान पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक खड़ा कर आरोपी चालक भाग गया। पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश कर रही है। उधर, परिजनों ने बताया कि छह वर्षीय बेटे के पिता आशुतोष झारखंड में तैनात थे। आशुतोष की मौत की सूचना पाकर उनकी पत्नी पूजा की हालत बेसुधों जैसी थी।

