बिहार में नीतीश कुमार का बड़ा फैसला

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कुल ३३ एजेंडों पर मुहर लगी। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण लिए गए। इनमें सबसे खास बिहार में चल रहे जमीन सर्वे को लेकर फैसला आया है। दरअसल, बिहार सरकार ने जमीन सर्वे की अवधि को एक बार फिर ६ महीने के लिए बढ़ा दिया है। मंत्रिपरिषद की बैठक के दौरान जो निर्णय लिए गए वो निम्न प्रकार हैं मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव, डॉ. एस. सिद्धार्थ ने सूचना भवन के प्रथम तल स्थित सभा कक्ष में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। डॉ. एस. सिद्धार्थ ने सबसे पहले बताया कि पटना के पाटलिपुत्र स्टेडियम के बगल में १.६० एकड़ जमीन को बिहार सरकार ९९ साल के लीज पर शंकरा आई फाउंडेशन इंडिया को १ रूपये मात्र की टोकन राशि पर उपलब्ध करा रही है। शंकरा आई फाउंडेशन इंडिया मुफ्त में लोगों का आंख का इलाज करेगी।

