मोटरसाइकिलों की भिड़ंत लगी आग, दो की मौत

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। राजस्थान के बालोतरा जिले के गिडा थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।गिडा थाना के थानाधिकारी देवाराम ने बताया कि जाजवा गांव में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की भिडंत में एक मोटरसाइकिल सवार युवक जिंदा जल गया, जबकि दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार युवक के सिर में चोट लगी और अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम को श्रवण भील (२४) मोटरसाइकिल पर सवार होकर गिडा से अपने गांव जा रहा था जबकि दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार स्वरूपाराम सुथार (३५)अपनी पत्नी भूरी देवी के साथ जाजवा से गिड़ा की तरफ जा रहा था।देवाराम ने बताया कि हादसे के बाद आग लग गई जिससे श्रवण भील (२४) की जिंदा जलने से मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल स्वरूपाराम की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

