साइबर अटैक ने अटका दी विधवाओं की पेंशन

बरेली ,जनमुख न्यूज। साइबर हमले में महिला एवं बाल कल्याण विभाग के पोर्टल से बरेली जिले की १० हजार विधवाओं का डाटा डिलीट हो गया। इस वजह से उनको पेंशन नहीं मिल पा रही है। वे विभाग के चक्कर काट रही हैं। अब पेंशन के लिए उनको नए सिरे से आवेदन करना होगा।महिला एवं बाल कल्याण विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक करीब ढाई माह पहले हुए साइबर हमले में प्रदेशभर की करीब तीन लाख लाभार्थियों का डाटा पोर्टल से डिलीट कर दिया गया था। इसमें बरेली की भी १० हजार लाभार्थी शामिल हैं। जब पेंशन की किस्त उनके खातों में नहीं पहुंची तो महिलाएं विभाग के चक्कर काटने लगीं। मुख्यालय तक बात पहुंची तो इसकी जानकारी हुई।जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा के मुताबिक मुख्यालय से खाता रिकवर कराने की पहल की गई, पर ऐसा नहीं हो सका। लाभार्थियों से दोबारा ऑनलाइन आवेदन कराया जा रहा है।

