दसरे टेस्ट मैच में 87 रन पर चार विकेट,रोहित शर्मा पवेलियन लौटे

नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। दूसरे सत्र के खेल की शुरुआत हो चुकी है। टीम इंडिया चार विकेट पर ८१ रन से आगे खेल रहा है। रोहित शर्मा छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं। उनके साथ ऋषभ पंत क्रीज पर हैं। चायकाल के दौरान हल्की बारिश हुई, जिसकी वजह से मैच थोड़ा ज्यादा देर तक रुका रहा। अब लाइट्स ऑन हैं और बारिश रुक चुकी है। ऐसे में मैच शुरू हो चुका है। यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली और शुभमन गिल पवेलियन लौट चुके हैं। भारत का स्कोर एक समय एक विकेट पर ६९ रन था। इसके बाद टीम इंडिया ने १२ रन बनाने में तीन और विकेट गंवा दिए और स्कोर चार विकेट पर ८१ रन हो गया।पहले दिन चायकाल तक भारत ने चार विकेट गंवाकर ८२ रन बना लिए हैं। फिलहाल ऋषभ पंत चार रन और कप्तान रोहित शर्मा एक रन बनाकर क्रीज पर हैं। रोहित छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं। यह वही बैटिंग पोजिशन है, जहां पर उन्होंने टेस्ट बल्लेबाजी करियर की शुरुआत की थी। डे नाइट टेस्ट में पहले चायकाल होता है। फिर इसके बाद लंच नहीं बल्कि डिनर ब्रेक होता है।भारत को मैच की पहली ही गेंद पर झटका लगा था। स्टार्क ने यशस्वी को एल्बीडब्ल्यू आउट किया था। वह खाता नहीं खोल सके थे। इसके बाद शुभमन गिल और केएल राहुल ने जिम्मेदारी संभाली। एक वक्त टीम इंडिया ने ६९ रन पर सिर्फ एक विकेट गंवाया था। इसके बाद १२ रन बनाने में भारत ने तीन और विकेट गंवा दिए। केएल राहुल (३७), विराट कोहली (७) के बाद शुभमन गिल भी पवेलियन चलते बने। उन्हें स्कॉट बोलैंड ने एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह ३१ रन बना सके।भारत को चौथा झटका भारत को ८१ के स्कोर पर चौथा झटका लगा है। एक वक्त टीम इंडिया ने ६९ रन पर सिर्फ एक विकेट गंवाया था। अब १२ रन बनाने में भारत ने तीन और विकेट गंवा दिए हैं। केएल राहुल (३७), विराट कोहली (७) के बाद शुभमन गिल भी पवेलियन चलते बने। उन्हें स्कॉट बोलैंड ने एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह ३१ रन बना सके। रोहित शर्मा छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं। इसी नंबर से उनके टेस्ट करियर की शुरुआत हुई थी।

