तड़तड़ाई गोलियां, चालक के सिर में गोली मार कर हत्या

वाराणसी, जनमुख न्यूज। वाराणसी जिले के सुदामापुर खोजवा में बृहस्पतिवार की रात मालवाहक के चालक सुरेश राजभर (३३) के सिर और सीने में गोली मार कर बदमाशों ने हत्या कर दी। वारदात को सुरेश के घर के समीप अंजाम दिया गया। सूचना पाकर पहुंची भेलूपुर थाने की पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया।पुलिस के अनुसार वारदात को अंजाम देने में .३२ बोर के असलहे का इस्तेमाल किया गया है। फिलहाल वारदात की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस को वारदात में सुरेश के पांच दोस्तों पर ही शक है। संदिग्ध गतिविधियों वाले इलाके के पांच युवकों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। भेलूपुर थाना क्षेत्र के सुदामापुर खोजवा का रहने वाला चार भाइयों में तीसरे नंबर का सुरेश राजभर छोटा मालवाहक चलाता था। परिजनों के अनुसार सुरेश रोजाना काम से खाली होने के बाद मुहल्ले में ही अपने चार से पांच दोस्तों के साथ बैठ कर बातचीत करता था। बृहस्पतिवार की रात भी वह अपने उन्हीं पांच दोस्तों के साथ बैठा हुआ था। उसी दौरान दोस्तों से उसकी कहासुनी हुई और हाथापाई होने लगी तो वह अपने घर की गली की ओर भागा।

