अन्नपूर्णा दरबार में 17 दिन का महाव्रत पूरा,धान की बालियों से सजा दरबार

वाराणसी, जनमुख न्यूज। श्रद्धालुओं को अन्न-धन, सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देने वाली मां अन्नपूर्णा का १७ दिवसीय महाव्रत शनिवार को पूर्ण हुआ। मां अन्नपूर्णा का दर्शन-पूजन कर श्रद्धालुओं ने १७ दिनों के व्रत का पारण भी किया। मंदिर परिसर के साथ ही गर्भगृह को धान की बालियों से सजाया गया था। मंगला आरती के साथ ही मंदिर में दर्शन-पूजन आरंभ हुआ। इससे पहले शुक्रवार को मां अन्नपूर्णा मंदिर में धान की फसल पहुंचाने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। पूर्वांचल के जिलों से किसान पहली धान की फसल मां अन्नपूर्णा के चरणों में अर्पित करने के लिए पहुंच रहे थे। १७ दिनों का नियमित व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं की संख्या सबसे अधिक रही। शनिवार को मंगला आरती के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ सबसे अधिक रही।

