बीएचयू का 104 वां दीक्षांत समारोह 13 दिसम्बर को ,तैयारी पूरी

वाराणसी, जनमुख न्यूज। बीएचयू के १०४वें दीक्षांत समारोह के पांच दिन पहले से ही साफा और उत्तरीय का वितरण होने लगा है। इसी क्रम में मंगलवार को भी छात्रों में साफा और उत्तरीय का वितरण किया गया। सभी मेधावियों के चेहरे की रौनक बता रही थी कि दीक्षांत समारोह का उन्हें कितनी बेसब्री से इंतजार है। इससे पहले सोमवार को भी सामाजिक विज्ञान संकाय के पांच विभागों के २००० उपाधि धारकों को दिया गया। मेडल और उपाधि से पहले ही पीला उत्तरीय और गुलाबी साफा पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। धारण कर फोटोग्राफी भी की गई। इधर, मंगलार से बीएचयू के १६ हजार से ज्यादा पूर्व छात्र-छात्राओं को साफा और उत्तरीय बांटने का सिलसिला शुरू किया गया। इस बार स्टॉक की कमी की गुंजाइश कम है। साफा और उत्तरीय के स्टॉक को जरूरत से १० प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया है। सबसे ज्यादा २५०० साफा और उत्तरीय कला संकाय में बांटे जाएंगे। बाकी संस्थाओं और संकायों में २-३ दिन के अंतराल में इसे दिया जाएगा। १३ दिसंबर तक सभी संकायों, महिला महाविद्यालय और अलग-अलग कॉलेजों के छात्र और छात्राओं को उनके कैंपस में वितरण होगा।

