जय मां काली बोल कर पुजारी ने गर्दन पर चला लिया चाकू

वाराणसी,जनमुख न्यूज। वाराणसी में आज उस समय एक अप्रत्याशित घटना सामने आई जब एक पुजारी ने जय मां काली, मां दर्शन दो कहकर चाकू से खुद का गला काट लिया। गला कटते ही पुजारी की जय-जयकार चीख में बदल गई, पति की चीख सुनकर किचन में खाना बना रही पत्नी दौड़कर मौके पर पहुंची, देखा कि पुजारी लहूलुहान हालत फर्श पर पड़े थे।परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने पुजारी को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन उनका शव स्ट्रेचर से लेकर कहीं चले गए। पुलिस उन लोगों की तलाश कर रही है।
घटना कालभैरव कोतवाली के गायघाट मोहल्ला का है।वाराणसी के गायघाट निवासी सूरज प्रसाद मेहरा के मकान में पिछले पांच साल से पुजारी अमित शर्मा अपनी पत्नी जूली शर्मा और १० साल के बेटे समीर के साथ रहते हैं। वह मकान के द्वितीय तल पर रहते हैं।
मंगलवार दोपहर करीब ३ बजे पुजारी अमित शर्मा मंदिर से घर आए थे।पत्नी जूली उनके लिए खाना बनाने चली गर्इं। इसी बीच अमित घर में बने मंदिर के पास चौकी लगाकर पूजा पाठ करने लगे। कुछ देर बाद वह जय मां काली…जय मां काली, मां दर्शन दो मां दर्शन दो जोर जोर से पुकारने लगे। एक बार तो पत्नी भी चौंक कर उन्हें देखने आई।

