व्यवसायी की सिर कूच हत्या,खंडहर खून से लथपथ मिला शव

जौनपुर, जनमुख न्यूज। जौनपुर जिले के केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी चौकी अंतर्गत एक ३५ वर्षीय जनरल स्टोर व्यवसायी असलम पुत्र अलाउद्दीन की सिर कूचकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दो संदिग्ध आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
यह है मामला
मंगलवार की शाम असलम अपनी पराउगंज बाजार स्थित किराने की दुकान से घर लौटा और परिजनों को बताया कि वह थोड़ी देर में वापस आएगा। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिवार के लोग चिंतित होने लगे। उन्होंने रात में काफी पूछताछ की लेकिन, कुछ पता नहीं चला।
खंडहर में मिला शव
इधर, बुधवार सुबह थानागद्दी के पुराने तिराहे पर स्थित छोटे लाल विश्वकर्मा के खंडहर में असलम की क्षत-विक्षत लाश मिली। घटना की सूचना मिलते ही केराकत सीओ अजीत कुमार, कोतवाल अवनीश कुमार राय और थानागद्दी चौकी प्रभारी विद्यासागर सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य जुटाए।

