मांगलिक कार्यक्रम में मारपीट,कई लहुलोहान

वाराणसी, जनमुख न्यूज । आदमपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात शादी समारोह में दावत खाने आए लोगों में विवाद हो गया। विवाद के दौरान दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गए और जमकर मारपीट हुई। मारपीट करने वालों में पहले से भी विवाद चला आ रहा है और मंगलवार रात कमेंट करने पर मामला बढ़ गया।मारपीट के बाद लॉन में चीख पुकार के बीच हड़कंप मच गया, लोग सुरक्षित क्षेत्र में भागने लगे। लड़की पक्ष के रिश्तेदार बीच बचाव में जुट गए। हालांकि कुछ देर बाद मामला शांत हुआ लेकिन एक पक्ष ने पुलिस को फोन लगा दिया और मारपीट की घटना बताते हुए खुद पर हमले का आरोप लगाया।आदमपुर थाना क्षेत्र के पंचायती कुआं स्थित एक लॉन में शादी समारोह के दौरान लड़की पक्ष के रिश्तेदारों में विवाद हो गया। मामला पहले किसी कार्यक्रम में कमेंट करने से शुरू हुआ था फिर पुरानी रंजिश ने नए विवाद को मौका दे दिया।

