नदी के जलग्रहण क्षेत्रों में अवैध खनन बर्दाश्त नहीं : आदित्यनाथ

नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को खनन विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान नदी के जलग्रहण क्षेत्रों में अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को प्रभावी उपाय लागू करने और हर स्तर पर जवाबदेही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।मुख्यमंत्री ने कहा वित्तीय वर्ष २०२४-२५ में अब तक राजस्व संग्रह २,४०७.२० करोड़ रुपये रहा है तथा इसमें और वृद्धि की अपेक्षा है। इसकी बेहतरी के लिए विभागीय व जनपद स्तर के अधिकारी तेजी से प्रयास करें। राजस्व प्राप्ति के लिए जिलाधिकारी व जिला खनन अधिकारी की जवाबदेही तय की जाए।मुख्यमंत्री ने कहा कि सोनभद्र, बांदा, कौशांबी तथा महोबा में खनन के मद्देनजर राजस्व वृद्धि की असीम संभावनाएं हैं। आदित्यनाथ ने कम राजस्व प्राप्त करने वाले जिलों की समीक्षा करते हुए इनमें भी राजस्व बढ़ोतरी के उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

