बोरवेल में गिरने से बच्चे की मौत

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। राजस्थान के दौसा जिले में १५० फुट गहरे बोरवेल में गिरे पांच वर्षीय आर्यन जिंदगी की जंग हार गया। लगभग ५५ घंटे के बचाव अभियान के बाद आर्यन को बुधवार देर रात बोरवेल से बाहर निकाला गया और बेहोशी की हालत में एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस ने बताया बच्चे को उन्नत जीवन रक्षक प्रणाली वाली एंबुलेंस में जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दौसा जिले के पापडदा थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर पांच वर्षीय आर्यन खेत में खुले बोरवेल में गिर गया था।

