चिकन बेचने वाले के घर पहुंची एनआईए की टीम

बिहार, जनमुख न्यूज। सीतामढ़ी में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम ने छापेमारी की। बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बाजपट्टी इलाके में दस्तक दी। गुरुवार तड़के एनआईए की टीम बाजपट्टी गोट गांव के एक व्यक्ति के घर पहुंचकर छापेमारी की। करीब तीन घंटे तक चली छापेमारी के बाद एनआईए की टीम ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। इससे बाजपट्टी थाने पर पूछताछ की जा रही है। हालांकि एनआईए की कारवाई के संबंध में फिलहाल कोई कुछ भी बताने से परहेज कर रहा है। इधर, एनआईए की टीम की दस्तक के बाद चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। लोग तरह तरह की कयास लगा रहे। मामले में एनआईए की जांच पूरी होने के बाद ही पूरी जानकारी मिलने की संभावना है।
लियाकत अंसारी के बेटे से पूछताछ
बताया जा रहा है गुरुवार तड़के ४:०० बजे एनआईए की टीम ने लियाकत अंसारी के घर पर धावा बोला। फिर उनके पुत्र अब्दुल अलीम को हिरासत में ले लिया। सूत्रों की मानें तो राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम ने संदिग्ध का मोबाइल जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। लियाकत अंसारी गांव में ही चिकन दुकान चलाते हैं।

