पुलिसकर्मी की गाड़ी से परीक्षा देने जा रहे तीन लोग घायल

वाराणसी, जनमुख न्यूज। अहरौला थाना क्षेत्र के पकखनपुर पेट्रोल पंप के पास पुलिसकर्मी के चार पहिया वाहन के धक्के से दो बहनों को बीए की परीक्षा दिलाने जा रहा युवक सड़क हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक ने हालत गंभीर देख उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।जानकारी मुताबिक अहरौला थाना क्षेत्र के बिसईपुर गांव निवासी आकाश बृहस्पतिवार की सुबह करीब छह बजे घर से फूलपत्ती स्कूल भीखपुर में परीक्षा देने बाइक से जा रहा था। उसके पीछे अंशिका व प्रीती बैठी थीं। वह जैसे ही पखनपुर पेट्रोलपंप के पास पहुंचा ही था कि तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने धक्का मार दिया। इसके बाद वाहन वहीं छोड़कर फरार हो गया।इस हादसे में आकाश, अंशिका व प्रीती को गंभीर चोटें लगीं। आसपास की लोगों के मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला ले जाया गया जहां से चिकित्सक ने हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि जिस वाहन से तीनों घायल हुए हैं उसका चालक अहरौला थाने में पुलिसकर्मी है।

