बनारस बार एसोसिशन का चुनाव 20 दिसम्बर

वाराणसी, जनमुख न्यूज। जिला एवं सत्र न्यायालय का माहौल चुनावी है। बनारस बार एसोसिएशन और सेंट्रल बार एसोसिएशन के पदाधिकारी मैदान में उतर गए हैं। दोनों एसोसिएशन की नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अधिवक्ता चुनाव मोड में हैं।बुधवार को नाम वापसी के अतिम दिन बनारस बार चुनाव के लिए अध्यक्ष समेत सात पदों पर ३१ प्रत्याशी बचे हैं। हालांकि कुल १० पदों पर ४४ प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र वापस नहीं लिया। एल्डर्स कमेटी के क्षत्रधारी सिंह ने प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी। उन्होंने बताया कि इसमें प्रबंध समिति के छह सदस्य (१५ साल से अधिक की वकालत) में छह प्रत्याशी और प्रबंध समिति के छह सदस्य (१५ वर्ष से कम की वकालत) में छह प्रत्याशी होने कारण इनका निर्विरोध निर्वाचन तय है। ऐसे में अब सात पदों पर ३१ प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। मतदान में ५३६७ मतदाता भाग लेंगे है, इनमें आजीवन सदस्य ३४५७ व साधारण सदस्य १९१० हैं। २० दिसंबर को मतदान और २२ दिसंबर को मतगणना होगी।

