पान न देने पर प्रॉपर्टी डीलर ने ताबड़तोड़ फायरिंग की,पुलिस ने दबोचा

आगरा, जनमुख न्यूज। आगरा के थाना हरीपर्वत की दिल्ली गेट चौकी के ठीक सामने बुधवार रात को प्रॉपर्टी डीलर ने ताबड़तोड़ फायरिंग करके दहशत फैला दी। एक के बाद एक पांच राउंड फायर किए गए। घटना की जानकारी पर पुलिस पहुंची। आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया, जिस पिस्टल से फायर किया गया था, वह भी बरामद कर ली गई।
शीतल गली निवासी शिवम भार्गव ने फायरिंग की थी। वह बुधवार रात को दिल्ली गेट स्थित वृंदावन पान वाले पर पान लेने आया था। अपनी कार खड़ी करके पान लेने के लिए लगा हुआ था। मगर, भीड़ होने की वजह से पान नहीं मिल पा रहे थे। तभी उसने अपनी पिस्तौल निकाल उससे एक के बाद एक पांच राउंड फायर कर दिए, जिस समय फायर किए गए, आसपास बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे रास्ते से लोग भी निकल रहे थे।

