कलेक्ट्रेट के बाबू ने पत्नी से विवाद के बाद की खुदकुशी

मऊ, जनमुख न्यूज। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के सैदपुर मुहल्ला निवासी अधेड़ ने बुधवार की बीती रात खुदखुशी कर ली। बताया जा रहा है कि पत्नी से कहासुनी के बाद उसने ये कदम उठाया। घटना की जानकारी बृहस्पतिवार की सुबह उस समय हुई जब कई बार दरवाजा खटखटाने के बाद अधेड़ ने दरवाजा नहीं खोला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक कलेक्ट्रेट कार्यालय में लिपिक के पद पर तैनात था। मृतक मुहम्मदाबाद गोहना कस्बा के भुईलीपुर मोहल्ला के मूल निवासी थे और उनका नाम श्याम कुमार बताया जा रहा है।जानकारी के अनुसार पहली पत्नी की मृत्यु के बाद उन्होंने दूसरी शादी किया था। मृतक की पहली पत्नी के बच्चों अपने पुश्तैनी मकान भूलीपुर में रहते है जबकि श्याम कुमार अपनी दूसरी पत्नी और बच्चों के साथ कस्बा के सैदपुर मोहल्ला में किराया के मकान में रहते थे। बुधवार की रात किसी बात को लेकर वह अपने कमरे का दरवाजा बंद कर पंखा से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आशंका होने पर उनकी पत्नी ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया लेकिन अंदर से दरवाजा बंद था। उसने शोर मचाया आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई।

