फंस गए व्यापारी के 11.93 लाख रुपये, एसएसपी से लगाई गुहार

मथुरा, जनमुख न्यूज। मथुरा शहर कोतवाली के रहने वाले व्यापारी के जयपुर के फर्म स्वामी ने ११.९३ लाख रुपये हड़प लिए। रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में एसएसपी के निर्देश पर शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है। शहर कोतवाली की भरतपुर गेट चौकी क्षेत्र स्थित घीया मंडी निवासी दीपक अग्रवाल ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनकी रतन लाल हीरा लाल दाल वालों के नाम से फर्म है। फर्म घी तेल, आटा, मैदा आदि का काम करती है। उन्होंने मैसर्स ए एन फूड्स बी-७९ मुरलीपुरा, जयपुर को घी, रिफाइंड, तेल का ऑर्डर देते हुए कई बार में ३९ लाख ७७ हजार १४६ रुपये ऑनलाइन आरटीजीएस से फर्म के खाते में भेजे। इसके एवज में अब तक २७ लाख ८३ हजार ८९६ रुपये का माल ही भेजा है।

