महाकुंभ में बाटें जाएंगे 16 हजार दुपट्टे

वाराणसी,जनमुख न्यूज। काशी से प्रयागराज का रिश्ता हमेशा ही खास रहा है और अब जब महाकुंभ है तो काशी के कारीगरों ने एक खास दुपट्टा तैयार किया है। जिसमें महाकुंभ की गाथा को दर्शाया गया है। इस दुपट्टे को काशी से प्रयागराज भेजा जाएगा पहले एक हजार दुपट्टे को मुफ्त में बांटा जाएगा इसके बाद बिना किसी प्रॉफिट के सनातन धर्म के प्रचार के लिए हजारों दुपट्टे कुंभ में बांटे जाएंगे।वाराणसी के कारीगर इस समय एक ऐसे खास दुपट्टे को तैयार कर रहे ही जो महाकुंभ प्रयागराज के पूरी कहानी को दर्शा रही है। दुपट्टे की डिजाइन को तैयार किया गया है। यह पहला ऐसा दुपट्टा है जिसमें समुद्र मंथन के साथ महाकुंभ के लोगो को दर्शाया गया है दूसरा दुपट्टा है जिसमें पूरे समुद्र मंथन के साथ महाकुंभ की उत्पति को दर्शाया गया है।

