गायों का कंकाल मिलने से नाराज लोगों ने किया सड़क जाम

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। उत्तर प्रदेश के मथुरा में शुक्रवार को तीन दर्जन से अधिक गायों के कंकाल एवं अवशेष मिलने के बाद नाराज लोगों ने मथुरा-वृन्दावन मार्ग जाम कर दिया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।अधिकारी ने बताया कि वृन्दावन मार्ग पर स्थित प्रेम महाविद्यालय पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे जंगल से यह कंकाल बरामद किये गये। उन्होंने बताया कि सड़क जाम होने से स्थानीय निवासियों, छात्र-छात्राओं तथा बाहर से आने वाले तीर्थयात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा और अधिकारियों के काफी समझाने के बाद भी जब हंगामा कर रहे लोग नहीं माने तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें तितर-बितर कर दिया।जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कॉलेज के पीछे धौरेरा गांव के जंगल में कुछ गायों के अवशेष मिले थे। उन्होंने बताया कि हो सकता है कि वे किसी गौशाला की गायें हों या फिर किसी गौपालकों द्वारा मृत गायों को वहां डाला जाता रहा हो।

