नहर से नाबालिग लड़के का शव मिला,मौत

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। बुलंदशहर जिले में थाना शिकारपुर क्षेत्र के तहत आने वाली एक नहर से रविवार को १५ वर्षीय लड़के का शव मिला।पुलिस ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रोहित मिश्रा ने कहा कि मृतक की पहचान मयंक के तौर पर हुई है जो १३ दिसंबर से लापता था।मृतक के पिता ने छह व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का षड़यंत्र रचने का आरोप लगाया है और पिता की तहरीर के आधार पर छह लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।उनके मुताबिक, १३दिसंबर को देर शाम उसके बेटे मयंक को दो लोग घर से बुलाकर अपने साथ ले गए और रात में साढ़े दस बजे के करीब मयंक ने अपने चचेरे भाई के मोबाइल फोन पर कॉल कर बताया कि उसे चार लोग बाढा नहर की तरफ लेकर आए हैं तथा उसे जान से मारना चाहते हैं।

