भतीजे की शादी के दिन चाचा ने फंदा लगाकर दी जान

कानपुर, जनमुख न्यूज । भतीजे की शादी के दिन सचेंडी में चाचा ने फंदा लगाकर जान दे दी। घर वालों को घटना की जानकारी पर परिजनों में हाहाकार मच गया। परिजनों के मुताबिक नशे के लती चाचा का एक रात पहले किसी बात को लेकर घर में विवाद हुआ था। सचेंडी के गज्जापुरवा निवासी ४५ वर्षीय जगदीश सिंह खेती किसानी करते थे। परिवार में पत्नी सीता और मोहित, रोहित समेत चार बच्चे हैं।छोटे भाई रामसागर ने बताया कि चाचा जगदीश नशे के लती थे। रविवार को भतीजे कमल की शादी थी। तड़के उन्होंने दुपट्टे से फंदा लगाकर संदिग्ध परिस्थितियों में उन्होंने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। भतीजे के शादी के दिन चाचा के मौत की खबर से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सचेंडी थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

