बोलेरो को डंपर ने मारी टक्कर, एक की मौत, अन्य तीन घायल

हमीरपुर, जनमुख न्यूज। भरुआ सुमेरपुर थानाक्षेत्र के इंगोहटा गांव के किसान बोलेरो से खेतों की ओर पानी लगाने जा रहे थे। तभी कानपुर से महोबा की ओर जा रहा डंपर बोलेरो को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खंदक में जा घुसा। जिससे बोलेरो सवार चारों किसान घायल हो गए। इन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मौदहा ले गए। जहां पर बोलेरो चालक किसान को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया।इंगोहटा निवासी अंशुमान सिंह (४५) अपनी बोलेरो से साथी किसान जयराम निषाद व रणविजय सोनकर को लेकर खेतों की तरफ जा रहा था। अरतरा मोड़ के पास निजी नलकूप से बोरिंग मिस्त्री कालका को गाड़ी में बैठाया और जैसे ही चलने लगे तभी सुबह करीब छह बजे महोबा की ओर जा रहे तेज रफ्तार डंपर ने बोलेरो को टक्कर मार दी और करीब २० मीटर घसीटते हुए ले जाकर सड़क किनारे खंदक में जा घुसा। जिससे बोलेरो पूरी तरह से चकनाचूर हो गई और करीब डेढ़ घंटे तक वाहन सवार वहीं दबे रहे।

