पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले, ग्रामीणों की हालत बिगड़ी

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। बागपत पुलिस लाइन में मंगलवार सुबह पुलिस के अभ्यास के दौरान छोड़े गए आंसू गैस के गोलों ने निवाड़ा गांव के लोगों की हालत खराब कर दी। इसमें निवाड़ा गांव में बच्चों समेत ५० से अधिक लोगों की हालत बिगड़ गई और स्कूल की छुट्टी कर दी गई। इसको लेकर निवाड़ा गांव के लोगों ने हंगामा किया।निवाड़ा गांव के रहने वाले शब्बीर अली, सलीम, रियाज, फरीद आदि ने बताया कि मंगलवार की सुबह पुलिस लाइन में अभ्यास कराया गया। इसमें आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए। इसके थोड़ी देर बाद ही गांव का वातावरण खराब हो गया और सभी लोगों को खांसी उठने, आंखों में जलन होने की समस्या बन गई।इसके बाद गांव के सरकारी स्कूल में भी बच्चों की हालत बिगड़ गई और बच्चों की स्कूल से छुट्टी करनी पड़ी। गांव के लोग करीब तीन घण्टे परेशान रहे। कुछ लोगों ने निजी चिकित्सक को घर बुलाकर उपचार भी कराया।

