शेयर बाजार में दूसरे दिन भी तेजी सेंसेक्स ने लगाई छलांग, निफ्टी भी उछला

नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे दिन भी तेजी देखी गई। पिछले हफ्ते की भारी गिरावट से उबरते हुए लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी बाजार हरे निशान पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स १९२.०३ अंक चढ़कर ७८,७३२.२० पर पहुंचा, जबकि निफ्टी ४४.६५ अंक चढ़कर २३,७९८.१० पर पहुंच गया।
घरेलू शेयर बाजारों ने मंगलवार को कारोबार की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ की, लेकिन विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी तथा एशियाई बाजारों से मिले-जुले रुख के बीच जल्द ही इनमें उतार-चढ़ाव आने लगा। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में १९२.०३ अंक चढ़कर ७८,७३२.२० अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी ४४.६५ अंक की बढ़त के साथ २३,७९८.१० अंक पर रहा। हालांकि, जल्द ही इन्होंने शुरुआती बढ़त को खो दिया और उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार करने लगे। सेंसेक्स २७.६६ अंक की गिरावट के साथ ७८,५३८.९५ अंक पर, जबकि निफ्टी सात अंक चढ़कर २३,७६०.४५ पर कारोबार कर रहा था।सेंसेक्स में सूचीबद्ध ३० कंपनियों में से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा मोटर्स, इंफोसिस, नेस्ले तथा एचसीएल टेक के शेयर लाभ में रहे। जोमैटो, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक और अदाणी पोर्ट्स के शेयर नुकसान में रहे। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से १६८.७१ करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

