क्रिसमस पर्व 25 को सजी काशी, उपहारों के साथ लोगों ने जमकर की खरीदारी

वाराणसी, जनमुख न्यूज। क्रिसमस को लेकर काशी के बाजारों तक उत्साह है। एक तरफ जहां चर्चों में सजावट का काम तेज है तो वहीं बाजार में भी रौनक है। सांता क्लॉज के कपड़े और मुखौटे की खूब खरीदारी हो रही है। इस बार बाजार में विभिन्न डिजाइन के सांता क्लाज, चरनी सेट, स्टार, सांता क्लाज ड्रेस, बिजली के सजावटी सामान, क्रिसमस ट्री खरीद रहे हैं।?क्रिसमस के लिए इस बार बाजार में डांस टॉय यानी म्यूजिक बजाकर डांस करता हुआ सेंटा क्लाज और बैलून सेंटा आकर्षण का केंद्र बना है। आकर्षक लाइटिंग के साथ बैलून के अंदर सेंटा क्लाज पर बर्फबारी सा नजारा इसमें नजर आता है। इसमें सफेद रंग के छोटे-छोटे टुकड़े लाइटिंग के बीच गिरते दिखाई दे रहे हैं। इसी तरह और भी कई नए गिफ्ट बाजार में आए हैं जो कि लोगों को ध्यान खींच रहे हैं।

