अब मोटापे की होगी छुट्टी! चमत्कारी ढंग से वजन घटाने की दवा अमेरिका में लॉन्च, भारत में आने की क्या है उम्मीद?

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। मोटापे और स्लीप एपनिया से परेशान अमेरिकी लोगों के साथ-साथ पूरी दुनिया के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। बताया जाता है कि अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने पहली बार एक एंटी-डायबिटिक दवा जेपबाउंड को मोटापे और उससे जुड़ी स्लीप एपनिया की समस्या के इलाज के लिए मंजूरी दी है। यह दवा अमेरिका में लॉन्च हो चुकी है।
स्लीप एपनिया के मरीजों को अब तक केवल जैसे ब्रीदिंग डिवाइस का सहारा लेना पड़ता था। लेकिन जेपबाउंड के आने से इलाज में नई क्रांति आने की संभावना है। यह दवा वजन घटाने में मदद करती है, जो ‘ओएसए’ के इलाज में महत्वपूर्ण है क्योंकि मोटापे से ग्रस्त लोगों में सांस रुकने की समस्या अधिक पाई जाती है। दवा बनाने वाली कंपनी एली लिली का कहना है कि यह दवा मोटापे और टाइप २ डायबिटीज के मरीजों पर व्यापक असर दिखा रही है।
क्या भारत में भी होगी उपलब्ध?
एली लिली ने कहा है कि वह २०२५ तक इस दवा को भारत में लॉन्च करेगी। हालांकि, कीमत अभी तय नहीं हुई है। कंपनी ने कहा कि भारत में हमारी प्राइसिंग रणनीति इस दवा की प्रभावशीलता और मोटापा और टाइप २ डायबिटीज से जुड़े आर्थिक और स्वास्थ्य प्रभावों को ध्यान में रखकर की जाएगी। स्लीप मेडिसिन रिव्यूज में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, भारत में लगभग १०४ मिलियन लोग स्लीप एपनिया से जूझ रहे हैं। इनमें से ४७ मिलियन लोगों में यह समस्या मध्यम से गंभीर स्तर तक है।
दवा का टेस्ट
जेपबाउंड को मंजूरी दो रैंडमाइज्ड, डबल-ब्लाइंड, प्लेसीबो-कंट्रोल्ड स्टडीज के आधार पर दी गई है, जिसमें ४६९ मोटापे से ग्रस्त वयस्क शामिल थे। इन अध्ययनों में दवा ने स्लीप एपनिया और वजन दोनों में सुधार दिखाया।

