कक्षा चार के छात्र का जंगल में मिला शव

अमरोहा ,जनमुख न्यूज। घर से गायब कक्षा चार के छात्र मुकेश (१०) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव घर से तीन सौ मीटर दूर कीकर के जंगल में फंदे पर लटकता मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। छात्र मुकेश शेरगढ़ गांव में रहने वाले मजदूर नरेश का बेटा था। परिजनों के मुताबिक नरेश अपनी पत्नी मिथिलेश और बेटी के साथ हरियाणा में मजदूरी करता है। उनके चार बच्चे गांव में ही अपने नाना कुंवरसैन के पास रहते हैं। पांच भाई बहनों में तीसरे नंबर का मुकेश गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार का छात्र था। बृहस्पतिवार को मुकेश विद्यालय नहीं गया था, इसके बाद दोपहर में घर से गायब हो गया। काफी देर तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी ।रात में करीब नौ बजे परिजन उसे तलाश करते हुए घर से तीन सौ मीटर दूर कीकर के जंगल में पहुंचे तो यहां मुकेश का शव प्लास्टिक की रस्सी के सहारे फंदे पर लटका हुआ मिला। थोड़ी देर में लोगों की भीड़ जमा हो गई। जानकारी मिलते ही मृतक के पिता नरेश, माता मिथिलेश देवी भी गांव आ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। परिजनों ने मुकेश की हत्या का आरोप लगाया।

