महाकुंभ में बनारसी सिल्क साड़ी, बलिया की बिंदी मचाएगी धूम

वाराणसी,जनमुख न्यूज । महाकुंभ में दुनियाभर के श्रद्धालुओं के बीच वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश के जीआई उत्पादों की धूम रहेगी। देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विविध जीआई उत्पादों को देखने, खरीदने और यूपी की सांस्कृतिक विरासत को साथ लेकर जाने का सुनहरा अवसर भी मिलेगा। ओडीओपी के तहत सभी ७५ जिलों के उत्पादों के स्टॉल लगेंगे। लगभग ८५ फीसदी उत्पाद जीआई हो चुके हैं। बनारसी सिल्क साड़ी, भदोही की कालीन, मिर्जापुर की पंजादरी, आजमगढ़ की ब्लैक पॉटरी, बलिया की बिंदी, चंदौली की जरी जरदोजी, मऊ के वस्त्र उत्पाद समेत अन्य जिलों के उत्पादों के स्टॉल लगाए जाएंगे।
जीआई विशेषज्ञ डॉ. रजनीकांत ने बताया कि एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) के तहत ८५ फीसदी उत्पाद जीआई हो चुके हैं। दुनिया के सबसे बड़े महाकुंभ के आयोजन ने यूपी के सांस्कृतिक विरासत को पहचानने का अवसर दिया है। वहीं, वाराणसी परिक्षेत्र के बुनकरों, हस्तशिल्पियों, हुनरमंदों व किसानों को सीधे बड़ा फायदा होगा। एक तरह से बड़ा रोजगार भी लेकर आया है। दुनियाभर के श्रद्धालुओं को इन जीआई उत्पादों को देखने, समझने और विरासत को साथ ले जाने का भी मौका मिल रहा है। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री की सकारात्मक सोच की बदौलत सांस्कृतिक विरासत को संजोए जाने के साथ ही उसे आगे बढ़ाया जा रहा है।

