दक्षिण कोरिया में बड़ा विमान हादसा, 179 लोगों की मौत

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। दक्षिण कोरिया के मुआन एयरपोर्ट पर जेजू एयर के एक विमान में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 179 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है। विमान में 181 लोग सवार थे।
सामने आई जानकारी के अनुसार, विमान बैंकॉक से लौट रहा था। फ्लाइट में 175 यात्री सवार थे। इसमें छह क्रू मेंबर भी सवार थे। आपातकालीन कार्यालय के अनुसार, विमान रनवे से उतरकर एक दिवार से टकरा गया, जिसके बाद उसमें आग लग गई।
जानकारी के अनुसार, यह विमान जेजू एयर का बोइंग 737-800 था। आग बुझाने के बाद बचाव अधिकारी विमान से यात्रियों को निकालने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन विमान दो लोगों को छोड़कर कोई जिंदा नहीं बचा था। मामले में अधिकारियों ने कहा कि आग लगने के कारण की जांच की जा रही है। विमान में अधिकांश यात्री दक्षिण कोरियाई नागरिक थे।

जेजू एयर के सीईओ ने हादसे के लिए मांगी माफी
जेजू एयर के सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) किम ई-बे ने मुआन हवाई अड्डे पर हुई दुर्घटना के लिए माफी मांगी। उन्होंने कहा कि दुर्घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। हम भी संबंधित सरकारी एजेंसी की जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।

