कनाडा में विमान क्रैश,लैंडिंग के दौरान आग की लपटें रनवे पर फिसलता चला गया प्लेन

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। दुनिया भर में हवाई दुर्घटनाओं की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। दक्षिण कोरिया और कजाकिस्तान के बाद, अब कनाडा में भी एक विमान हादसा हुआ। हालांकि इस बार राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। यह दुर्घटना कनाडा के नोवा स्कोटिया स्थित हैलीफैक्स स्टैनफील्ड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई। एयर कनाडा एक्सप्रेस की फ्लाइट २२५९ न्यूफाउंडलैंड के सेंट जॉन्स से उड़ान भरने के बाद लैंडिंग के वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गई। विमान के लैंडिंग गियर में तकनीकी खराबी आ गई, जिससे विमान रनवे पर फिसलता चला गया। विमान का बायां पंख जमीन पर रगड़ने लगा, जिससे उसमें आग लग गई। यात्रियों ने पंख को आग की ऊंची लपटों में घिरा देखा। हालांकि, फ्लाइट में सवार सभी ७३ यात्री सुरक्षित बचा लिए गए। एयर कनाडा के प्रवक्ता पीटर फिट्ज़पैट्रिक ने जानकारी दी कि विमान लैंडिंग के बाद टर्मिनल तक नहीं पहुंच सका, और यात्रियों को बस के जरिए विमान से सुरक्षित बाहर निकाला गया।

