फिलीपींस में महसूस किये गए भूकंप के झटके, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भी कांपी धरती

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। आज सुबह फिलीपींस के लूजोन शहर में भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर ५.६ मापी गई। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने बताया कि भूकंप का केंद्र धरती से १० किलोमीटर गहराई में था। फिलीपीन एजेंसी फिवोल्क्स ने पुष्टि की कि यह झटके इलोकोस प्रांत के बांगुई इलाके में महसूस हुए। हालांकि अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप के कारण लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए लेकिन राहत की बात यह है कि किसी प्रकार की हानि नहीं हुई। विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि इस तीव्रता के भूकंप के बाद आगे और झटके आ सकते हैं।

