यशस्वी को छोड़कर सारे दिग्गज फेल , चौथा टेस्ट भी हारी टीम इंडिया

नई दिल्ली, जनमुख स्पोर्ट्स न्यूज। यशस्वी को छोड़कर भारत के सभी दिग्गज बल्लेबाज फेल रहे। यशस्वी ने अकेले ८४ रन बनाए। भारत की पूरी टीम १५५ रन पर सिमट गई। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला गया। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का यह चौथा टेस्ट था। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी।ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में ४७४ रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी ३६९ रन पर समाप्त हुई। भारत के सामने ३४० रन का लक्ष्य था, लेकिन भारतीय पारी एक दिन में ही सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में १८४ रन से हरा दिया है। जीत के लिए मिले ३४० रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की दूसरी पारी १५५ रन पर सिमट गई। भारतीय टीम को आज ही लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम इंडिया तीन सत्र भी नहीं खेल सकी और ११ बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। मेलबर्न में टीम इंडिया की टेस्ट में यह १३ साल बाद हार है। इससे पहले भारतीय टीम को २०११ में हार मिली थी। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में चार टेस्ट के बाद २-१ की बढ़त बना ली है। अब पांचवां और आखिरी टेस्ट तीन जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।

