किशोर ने दिया पेशेवर अपराधी जैसे संगीन वारदात को अंजाम

मेरठ,जनमुख न्यूज। जिले में मासूम से दिखने वाले किशोर ने एक ऐसी वारदात को अंजाम दिया जो पेशेवर अपराधी से भी ज्यादा क्रूर वारदात थी। आरोपी ने दोस्त अभिनव के सिर पर हथौड़े से अनगिनत वार किए। चेहरे को बुरी तरह कूच दिया। आंखें, दांत और सिर का पता ही नहीं चल रहा। जिसने भी अभिनव का शव देखा वह कांप गया। रोहटा रोड वर्णिका स्टेट निवासी हत्यारोपी किशोर और अभिनव के बीच तीन साल से दोस्ती थी। दोनों अलग-अलग स्कूलों में पढ़ते थे। आरोपी ने १२वीं और अभिनव ने ११वीं कक्षा में पंजीयन करा रखा था। वे आईआईटी की तैयारी कर रहे थे। दोनों साथ ही कोचिंग जाते थे। आरोपी के मुताबिक, अभिनव ने उसके फोन से गर्लप्रâेंड के फोटो और वीडियो ले लिए थे। इनके नाम पर वह उसकी गर्लप्रâेंड को ब्लैकमेल करने लगा था। अभिनव को समझाया, मगर नहीं माना। तब हत्या की योजना बनाई। उसने हथौड़ा घर से ही बैग में रख लिया था। शनिवार दोपहर अभिनव के साथ उसकी स्कूटी से कोचिंग के लिए निकला। बहाने से गढ़ रोड ले गया। वहां चकरोड से टयूबवेल के पास ले गया।बातचीत के दौरान उसने थैले में पहले से रखा हथौड़ा निकालकर अभिनव के सिर और चेहरे पर ताबड़तोड़ वार किए। मौत होने पर भी सिर पर हथौड़े मारता रहा। हत्या कर वह देर शाम घर पहुंचा और रात को आराम से सो गया। उसे अपने किए पर पछतावा नहीं था। एसएसपी डॉ विपिन ताडा का कहना है कि चेहरे पर काफी प्रहार किए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी कई चोटें आई हैं।

