काशी में नाविकों ने 200 की जगह वसूले 1000

वाराणसी, जनमुख न्यूज। काशी में साल के अंतिम दिन में बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए श्रद्वालुओं की संख्या बढ़ी तो यहां के नाव, ई-रिक्शा, ठेला वालों ने ठगी का अवसर खोज लिया। श्रद्वालुओं से आम दिनों की अपेक्षा कई गुना वसूली की। नाविकों ने २०० की जगह १००० रुपये वसूले। खास बात यह है कि इसकी कोई निगरानी नहीं हो रही थी। बैठकों में सिर्फ दावे होते रहे कि नाव वाले रेट बोर्ड लगाएंगे, हर चीज का रेट तय होगा। ई-रिक्शा वाले किराए की सूची चस्पा करेंगे ताकि ठगी न हो लेकिन ऐसा कहीं नहीं हुआ। यह हाल जब नववर्ष पर है तो आगे महाकुंभ के पलट प्रवाह पर क्या हाल होगा। इसका अंदाजा लगाना ही मुश्किल है। यहां तक कि कालभैरव मंदिर में बाबा के दर्शन कराने के नाम पर भी भक्तों के साथ ठगी की गई। वहीं आम दिनों में बाबा विश्वनाथ मंदिर के बाहर फूल की जो डलिया १००-१५० में बिकती हैं, वह मंगलवार को २५०-३०० रुपये तक रही।

