नए साल पर सरकार का किसानों का तोहफा, सब्सिडी-बीमा योजना का एलान

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। नए साल पर केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों को कई अहम सौगातें दीं। इस दौरान किसानों के लिए डीएपी पर सब्सिडी बढ़ाने का एलान किया गया। इसके अलावा पीएम फसल बीमा योजना की बजट भी बढ़ाया गया। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में यह एलान किया गया।पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता ने पंजाबी भाषा में सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘सभी देशवासियों को नववर्ष २०२५ की शुभकामनाएं। हमें उम्मीद है कि इस साल पंजाब विकास और प्रगति के एक नए दौर में प्रवेश करेगा। ईश्वर से प्रार्थना है कि ये साल सभी के लिए खुशी, शांति और सफलता का एक नया अध्याय लिखेगा।

