शेयर बाजार : शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स चढ़ा, निफ्टी में भी उछाल

नई दिल्ली, बिजनेस जनमुख न्यूज । घरेलू शेयर बाजार नए साल के दूसरे दिन यानी गुरुवार को हरे निशान पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स २४२.९५ अंक चढ़कर ७८,७५०.३६ पर पहुंचा, जबकि निफ्टी ६९.२५ अंक चढ़कर २३,८१२.१५ अंक पर आ गया। इसके साथ ही शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया ९ पैसे गिरकर ८५.७३ पर आ गया। इससे पहले स्थानीय शेयर बाजार में नए साल के पहले दिन तेजी लौटी थी और बीएसई सेंसेक्स ३६८ अंक से अधिक बढ़कर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी भी २३,७०० अंक के पार निकल गया था। बीएसई के ३० शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स में दो दिन से जारी गिरावट पर विराम लगा था और यह साल २०२५ के पहले दिन ३६८.४० अंक यानी ०.४७ प्रतिशत चढ़कर ७८,५०७.४१ अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह एक समय ६१७.४८ अंक तक उछल गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी ९८.१० अंक यानी ०.४१ प्रतिशत की बढ़त के साथ २३,७४२.९० अंक पर बंद हुआ था।

