ईद पर सलमान की ‘सिकंदर’ तो दिवाली पर रणबीर की ‘रामायण’, त्योहारों पर आएंगी ये फिल्में

बॉलीवुड, जनमुख न्यूज। साल २०२४ में बॉलीवुड और साउथ की कई फिल्मों ने शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। अब यही उम्मीद साल २०२५ से भी फिल्म इंडस्ट्री को है। इसके लिए फिल्ममेकर्स ने पहले ही त्योहारों पर अपनी फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है, इसमें नामी एक्टर्स की फिल्में भी शामिल हैं। जानिए, किस त्योहार पर कौन सी बड़ी फिल्म होगी रिलीज। साल २०२५ के पहले त्योहार संक्रांति (१४ जनवरी) से कुछ दिन पहले दक्षिण भारतीय एक्टर रामचरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ रिलीज होगी, इस फिल्म से कियारा आडवाणी साउथ में डेब्यू कर रही हैं। फिल्म ‘गेम चेंजर’ को एस. शंकर डायरेक्ट कर रहे हैं, फिल्म में रामचरण एक आईएएस ऑफिस के रोल में नजर आएंगे। वहीं रिपब्लिक डे से दो दिन पहले अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्कॉय फोर्स’ रिलीज होगी, फिल्म में सारा अली खान भी नजर आएंगी ।इसके डायरेक्टर संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर हैं। फरवरी के महीने में वैलेंटाइन डे पर भी बड़ी संख्या में दर्शक फिल्म देखने आते हैं। १४ फरवरी को फिल्म ‘छावा’ रिलीज होगी। यह एक हिस्टोरिकल फिल्म है। फिल्म में विक्की कौशल लीड रोल में हैं। फिल्म ‘छावा’ को लक्ष्मण उत्तेकर निर्देशित कर रहे हैं। इस फिल्म में साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी।

