कबाड़ गोदाम में लगी आग

वाराणसी, जनमुख न्यूज। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के शिवदासपुर बंशीधर बगीचा स्थित देर रात एक कबाड़ के गोदाम में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। देर रात लगभग साढ़े १२ बजे आग लगने से आस पास के लोग भयभीत होकर घर से बाहर निकल आये। कबाड़ के गोदाम में भोला गुप्ता व गया गुप्ता दोनो भाई कार्य करते हैं देर रात वह घर चले गए थे। गोदाम से घर २०० मीटर की दूरी पर स्थित है भोला गुप्ता को आग लगने की सूचना पड़ोसियों ने दी। जिसके बाद वह गोदाम पहुंचे तो देखा कि कबाड़ का सामान जल रहा है। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी पवन कुमार ने फायर बिग्रेड की गाड़ी को बुलवाया। जिसके बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी बचाव कार्य में जुट गई। एक घण्टे के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

