मनोज तिवारी का बड़ा आरोप, केजरीवाल की कठपुतली हैं आतिशी

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज । भारतीय जनता पार्टी सांसद मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री आतिशी आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की कठपुतली मात्र हैं क्योंकि वह उन्हें रिमोट की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने यह भी सवाल किया कि आम आदमी पार्टी ने अपने कार्यकाल में कितने मंदिर बनवाये। तिवारी ने कहा कि आतिशी की आजकल कोई नहीं सुन रहा है, वह सिर्फ अरविंद केजरीवाल की कठपुतली हैं, वह उन्हें रिमोट की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। भाजपा सांसद ने कहा कि अरविंद केजरीवाल १० साल तक सत्ता में रहे, उन्होंने कितने मंदिर बनवाए? हम वो हैं जो मंदिर बनाते हैं। उन्होंने कहा किअगर अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी में थोड़ी सी भी नैतिकता बची है…तो गिनें कि आपने अब तक मौलवियों को कितना भुगतान किया है और पुजारियों को भी उतना ही भुगतान करें… तो हम आपके पक्ष में होंगे। उन्होंने कहा कि हम विकास में विश्वास करते हैं। लेकिन दुर्भाग्य से हम प्रतिकूल परिस्थिति में विकास कर रहे हैं। दिल्ली में ‘झूठ और लूट’ पर आधारित सरकार है।

