आभूषण कंपनी में 1.47 करोड़ रुपये के हीरे चोरी के आरोप में कर्मचारी गिरफ्तार

महाराष्ट्र, जनमुख न्यूज। महाराष्ट्र के मुंबई की एक कंपनी से १.४७ करोड़ रुपये का हीरे चुराने के आरोप में ४० वर्षीय एक आभूषण शिल्पकार को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी इसी कंपनी में काम करता था। मुंबई के गोरेगांव पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जांचकर्ताओं ने १२० से अधिक सीसीटीवी कैमरे की जांच की जिसके बाद सचिन जे. मकवाना नामक आरोपी की संलिप्तता का पता चला। हीरा व्यापारी किरण रतिलाल रोकानी ने शिकायत में आरोप लगाया था कि मकवाना ने १० दिसंबर को गोरेगांव स्थित कंपनी से १.४७ करोड़ रुपये की कीमत के ४९१ कैरेट हीरे चुरा लिए थे। पुलिस ने मकवाना का पता लगाने के लिए गोरेगांव, मलाड, दहिसर, चारोटी टोल, भिलाड, वापी, सूरत, अहमदाबाद, पालनपुर और इदर सहित विभिन्न स्थानों से सीसीटीवी फुटेज खंगाले। अधिकारी ने बताया कि मकवाना को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके बाद उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।

